पत्नी की हत्या एवं चोरी से सम्बन्धित अभियोग का थाना पुलिस द्वारा किया गया सफल अनावरण
कासगंज l पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सिढ़पुरा कासगंज को समुचित विधिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा नामित दो आरोपियों को दिनांक 06.03.25 की देर रात्रि ग्राम ताजपुर मोड़ थानाक्षेत्र सिढपुरा से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिनके द्वारा दिनांक 16/17.02.2025 की रात्रि में श्रीमती निर्मला देवी की गला दबाकर हत्या कर देना और अलमारी में रखे जेवरात चोरी कर लिए जाना स्वीकार किया गया है एवं चोरी किए गए जेवरात में से एक चैन व दो अंगूठी वादी मुकदमा को बरामद किए जाना बताए हैं। बाल अपचारी किशोर एवं सहअभियुक्त द्वारा पैसे के लिए श्रीमती निर्मला देवी की हत्या कर चोरी की घटना कारित की गई है। गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में आवश्यक विधिक कार्यवाही की है।