Watch: भारत की जीत पर आया IIT बाबा का बयान, पाकिस्तान से हारने की करी थी भविष्यवाणी

0

 IIT Baba after india win against pakistan:चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. पूरे मैच में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ जब पाकिस्तान हावी नजर आया हो. लेकिन IIT बाबा का दावा था कि पाकिस्तान भारत को हराएगी.उन्होंने लाइव इस बात को यूं कहा था जैसे उनकी भविष्यवाणी सच होने जा रही है. उनका ये वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. अब जब आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हुई और भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है, तब भी उनका इस पर बयान सामने आया है.


भारत पाकिस्तान मैच से पहले IIT बाबा ने दावा किया था कि चाहे जितना जोर लगा लो, इस बार पाकिस्तान ही जीतेगी. उन्होंने एक लाइव स्ट्रीम में कहा था, "इस बार भारत नहीं जीतेगी. विराट कोहली से केहदो कि एड़ी चोटी का जोर लगा लें, लेकिन नहीं जीतेंगे. मैंने कह दिया तो बस कह दिया. देखते हैं तुम बड़े हो या भगवान बड़े हैं, अब देखा जाएगा."


भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद क्या बोले IIT बाबा


आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हुई. जीतना तो दूर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम अच्छा क्रिकेट भी नहीं खेल पाई. पुरे मैच में एक बार भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी नहीं था. ऐसे में मैच के बाद वही यूटूबर आईआईटी बाबा से जुड़ा और सवाल पूछा कि आपकी भविष्यवाणी तो गलत साबित हुई. इस पर आप क्या कहेंगे?


आईआईटी बाबा तो पूरी तरह पलट गए और इसका जवाब देते हुए कहा, "इसका सन्देश यही है कि किसी की भविष्यवाणी पर विश्वास मत करो. अपना दिमाग लगाओ."

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोई परेशानी नहीं हुई. 242 के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए. ये उनका 82वां अंतर्राष्ट्रीय और 51वां वनडे शतक है. इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. हार्दिक पांड्या ने बाबर समेत 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. पाकिस्तान के लिए सऊद शकील (62) ने सर्वाधिक रन बनाए.


Author : एबीपी स्पोर्ट्स डेस्क

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top