जिसका डर था! वही घटना घट गई दिल्ली विधानसभा में... अब क्या करेंगी नई सीएम रेखा गुप्ता और स्पीकर?

0

 नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के 22 विधायकों को सदन से बाहर कर दिया. बीजेपी की जीत के बाद से ही आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ यह घटना होने का डर सता रहा था.

आखिरकार मंगलवार को यह घटना घट ही गई. आम आदमी पार्टी के 22 विधायक सदन से बाहर हो गए हैं. बीजेपी के 48 विधायकों के सामने आप के 22 विधायकों की एक न चली. ऐसे में मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आखिरकार अपना बदला ले ही लिया. दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने इस बात का अंदेशा सोमवार को ही लगाई थी. रेखा गुप्ता ने सोमवार को ही बोल दिया था कि 'आप' विधायकों का अब अपना व्यवहार सदन में सही रखना होगा.


मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के शासनकाल में हुए कामकाज को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कैग यानी सीएजी रिपोर्ट पेश की. लेकिन, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी तरह का हंगामा सोमवार को भी आप विधायकों ने किया था. लेकिन, सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने संयम का परिचय दिया. लेकिन, मंगलवार को जैसे ही आतिशी ने वही काम फिर से शुरू किया, गुप्ता ने रौद्ररूप दिखाते हुए आतिशी सहित आप के सभी विधायकों को सदन से बाहर कर दिया.


विधानसभा में क्यों घटी यह घटना?

बता दें कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक सीएम ऑफिस से भगत सिंह और बीआर आंबेडकर का फोटो हटाने का विरोध कर रहे थे. सोमवार की तरह मंगलवार को भी विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता बार-बार आतिशी को अपने जगह पर जाने के लिए बोल रहे थे. लेकिन, इसके बावजूद आतिशी सहित सभीा आप विधायकों ने हंगामा करना बंद नहीं किया. इसके बाद स्पीकर को वह काम करना

पड़ा, जो आम आदमी पार्टी के शासनकाल में उनके साथ होता था.


क्या कैग रिपोर्ट के बाद हंगामा और बढ़ेगा?

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली विधासनभा में सीएजी की 14 रिपोर्ट पेश की गई. इस रिपोर्ट में शराब नीति घोटाला प्रमुख है. हालांकि, जब सदन में कैग रिपोर्ट पेश किया जा रहा था तो आतिशी के नेतृत्व में सभी आप विधायक विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए. आतिशी लगातार मांग कर रही है कि सीएम रेखा गुप्ता बताएं कि वह सीएम कक्ष से भगत सिंह और अंबेडकर का फोटो क्यों हटाया गया.


हालांकि, आप के विरोध का रेखा गुप्ता पर कोई असर नहीं हो रहा है. वह लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. रेखा गुप्ता ने मंगलवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में कैग रिपोर्ट रखा. इसके बाद यमुना की सफाई को लेकर विशेष प्लान तैयार करने की बात की. इसके बाद गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का खाका भी तैयार करने की बात की. बता दें कि दिल्ली में आयुष्मान योजना को कैबिनेट की पहली बैठक में मंजूरी मिल चुकी है. कुलमिलाकर आने वाले दिनों में दिल्ली में बीजेपी के तीन संकल्प पत्रों का लागू करने की कवायद औऱ तेजी आएगी.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top