* Breakingnews . shahjahanpur
लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के यहां 56 घंटे तक चली आयकर की जांच, देर शाम लौटी टीम ***
शाहजहांपुर में लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के चौक क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठान में शनिवार को भी आयकर विभाग की टीम जांच करती रही। शाम करीब सात बजे टीम के सदस्यों ने जांच खत्म की। शाम को टीम के सदस्य दो वाहनों से लौट गए। हालांकि छापे के दौरान क्या अनियमितता मिली, इसको लेकर टीम ने खुलासा नहीं किया है।